मुम्बई । एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक दो बल्लेबाज ही टेस्ट और एकदिवसीय में समान रुप से प्रभावी रहे हैं। इसके अलावा ये दोनो अपने डेब्यू और अंतिम एकदिवसीय में शतक लगाने में सफल रहे हैं। ये बल्लेबाज हैं इंग्लैंड के डेनिस एमिस और वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस। दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से अपने एकदिवीय करियर शुरु किया। ये दोनो ही सलामी बल्लेबाज रहे हैं।
साल 1966 से 1977 तक चले करियर में एमिस ने 50 टेस्ट और 18 एकदिवसीय खेलते हुए दोनों ही प्रारुपों में 40 से अधिक के औसत से रन बटोरे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 46.30 के औसत से 3612 रन बनाए जबकि 18 एकदिवयीय में 47.72 के औसत से 859 रन बनाये। टेस्ट में उनके नाम 11 शतक जबकि एकदिवसीय में 4 शतक शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर हैंस ने 1978 से 1994 के बीच इंडीज टीम की ओर से 116 टेस्ट और 238 एकदिवसीय खेले। . उन्होंने टेस्ट में 18 शतकों के साथ 7487 रन जबकि एकदिवसीय में 41.37 के औसत से 8648 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 18 शतक जबकि एकदिवसीय में 17 शतक शामिल रहे हैं। वहीं हैंस के दौर में वेस्टइंडीज सबसे शक्तिशाली टीम थी पर उनके करियर के समाप्त होने के समय टीम शीर्ष स्थान से फिसल गयी थी। एकदिवसीय में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड एक समय हैंस के ही नाम था पर भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रनों और सचिन तेंदुलकर ने उनके शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।