वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2024: भारत को स्कीट टीम इवेंट में कांस्य पदक, मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी मानसी रघुवंशी और वंषिका तिवारी शामिल

भोपाल, 9 से 13 दिसंबर 2024: दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में भारतीय टीम ने स्कीट टीम इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया। इस टीम में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग (शॉटगन) अकादमी की खिलाड़ी कु. मानसी रघुवंशी और कु. वंषिका तिवारी शामिल थीं। तीसरी सदस्य कु. यशस्वनी राठौर राजस्थान की खिलाड़ी हैं। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक इटली और रजत पदक स्लोवाकिया की टीम ने जीते।

भारत के कांस्य पदक विजेताओं का प्रदर्शन:

कु. यशस्वनी राठौर (राजस्थान) – 114 अंक

कु. वंषिका तिवारी (म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी) – 111 अंक

कु. मानसी रघुवंशी (म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी) – 109 अंक


कुल अंक – 334

प्रतियोगिता का समग्र परिणाम:

स्वर्ण पदक – इटली (338 अंक)

रजत पदक – स्लोवाकिया (334 अंक)


खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई:

खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह जीत खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी इस तरह की उत्कृष्टता जारी रखेंगे और प्रदेश व देश का नाम रोशन करते रहेंगे।”

मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी और उनके उपलब्धियां:

इस वर्ष वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी ने पदक अर्जित किए। इस प्रकार, अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 04 पदक जीते:

1. एश्वर्य प्रताप सिंह – 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल इवेंट (व्यक्तिगत स्पर्धा) – रजत पदक


2. एश्वर्य प्रताप सिंह – 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल टीम इवेंट – स्वर्ण पदक


3. कु. नीरू ढांडा – महिला स्कीट व्यक्तिगत इवेंट – रजत पदक


4. कु. मानसी रघुवंशी और कु. वंषिका तिवारी – महिला स्कीट टीम इवेंट – कांस्य पदक



अकादमी द्वारा अर्जित कुल पदक:

01 स्वर्ण पदक

02 रजत पदक

01 कांस्य पदक


इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से साबित होता है कि मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता का लोहा मंवा रहे हैं और आगामी प्रतियोगिताओं में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

Exit mobile version