State

भोपाल में एयर एम्बुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग, ऊर्जा मंत्री के भाई चिरायु अस्पताल में भर्ती

भोपाल। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण ग्वालियर से हैदराबाद ले जा रही एयर एम्बुलेंस को भोपाल में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। उन्हें तुरंत चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम उनके इलाज में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, देवेंद्र सिंह तोमर को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हैदराबाद रेफर किया गया था। यात्रा के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर भोपाल में एयर एम्बुलेंस को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। चिरायु अस्पताल में उनका इलाज जारी है, और डॉक्टर स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।

मंत्री ने की अपील
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सभी से प्रार्थना करने की अपील की है। इस घटना से उनके परिवार और समर्थकों में चिंता की लहर है।

Related Articles