State

गाजियाबाद में इंस्टाग्राम वीडियो शूट के दौरान 16 वर्षीय लड़की का 6वीं मंजिल से गिरी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद। ई-इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में 16 वर्षीय मोनिशा अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर इंस्टाग्राम वीडियो रील्स शूट कर रही थी। इस दौरान, उसका मोबाइल हाथ से छूट गया और उसे पकड़ने के प्रयास में मोनिशा 6वीं मंजिल से नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल मोनिशा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उपचार जारी है।

देखें वीडियो लिंक https://x.com/TrueStoryUP/status/1823350579600462216?t=Vil1OBhWQbt7GIzdm1Eiuw&s=08

Related Articles