गोहद में गणतंत्र दिवस पर 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

गोहद: गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोहद में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता GRC क्लब के भूतपूर्व सैनिक बलवीर सिंह गुर्जर पटवारी द्वारा स्वर्गीय केशव सिंह गुर्जर पार्क में आयोजित की गई। कार्यक्रम में भिंड, मुरैना और ग्वालियर के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह

पुरस्कार वितरण समारोह तहसील कार्यालय गोहद में आयोजित हुआ। इसमें विशेष अतिथि के रूप में विशेष न्यायाधीश आरती शुक्ला, एसडीएम पराग जैन, तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार विश्राम शाक्य, और आरआई नरेंद्र सिकरवार मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के विजेता

लड़कों में:
प्रथम स्थान: अमन सिकरवार (मानपुर)
दूसरा स्थान: मनीष गुर्जर (खिल्ली सूकांड, गोरमी)

तीसरा स्थान: प्रहलाद गुर्जर (खरौआ, गोहद)
लड़कियों में:
प्रथम स्थान: काजल गुर्जर (जटपुरा, गोहद)
इस अवसर पर एडवोकेट महेश सिंह गुर्जर और भूतपूर्व सैनिक राजवीर सिंह महाराजपुरा भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version