State

भिंड: थाना ऊमरी क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती की अचानक बिगड़ी तबियत, डायल-100 जवानों ने समय पर पहुंचाकर बचाई जान

भिंड, । जिला भिंड के थाना ऊमरी क्षेत्र के खेमउ सेवढा गाँव में 22 वर्षीय प्रीति भदौरिया की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिससे वह बेहोश हो गई। इस स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता की आवश्यकता थी। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को 30 अगस्त 2024 की रात 11 बजे सूचना मिली। सूचना मिलते ही ऊमरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तुरंत रवाना किया गया।

डायल-112/100 स्टाफ के आरक्षक शनि यादव और पायलेट कल्लू बघेल ने मौके पर पहुंचकर युवती को प्राथमिक उपचार दिया और परिजनों के साथ एफ़ आर व्ही वाहन से ऊमरी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल प्रीति भदौरिया का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इस त्वरित और सफल कार्रवाई के लिए भिंड के पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने डायल-100 टीम की सराहना की है।

Related Articles