भोपाल में 300 किलोग्राम सड़े चावल जप्त

भोपाल। उपभोक्ता की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने अयोध्या बाईपास स्थित डीमार्ट रेडी स्टोर से इंडिया गेट ब्रांड के 30 पैकेट, प्रत्येक 10 किलोग्राम वाले चावल के, जप्त किए हैं। साकेतनगर निवासी उपभोक्ता ने ऑनलाइन ऑर्डर किए गए चावल के सड़े होने की शिकायत की थी। निरीक्षण में स्टोर में रखे अन्य पैकेट्स में भी सड़ा हुआ चावल पाया गया। चावल के नमूने को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा जाएगा। कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विक्रेताओं और निर्माताओं के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

**खुले में खाद्य सामग्री के विक्रय पर अभियान जारी**

बारिश के मौसम में खाद्य सामग्री की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जिलेभर में निरीक्षण किए जा रहे हैं। आज जहांगीराबाद, बिट्टन मार्केट हाट बाजार, नेहरू नगर, 6 नम्बर हॉकर कॉर्नर, इन्द्रपुरी, नरेला और आनंदनगर में खुले में संग्रहित खाद्य पदार्थों को ढंकने के निर्देश दिए गए। अभिहित अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार वर्मा ने भविष्य में खुले में खाद्य पदार्थों के विक्रय पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 56 के तहत प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version