वाराणसी । महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर, वाराणसी के लिए 26.43 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक रेडिएशन मशीन के क्रय हेतु पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं टाटा मेमोरियल सेंटर-वाराणसी के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।
पावरग्रिड की ओर से ए.के.राय (वरिष्ठ महाप्रबंधक-वाराणसी) और महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक डा. सत्यजीत प्रधान नें एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए ।
अत्याधुनिक रेडिएशन मशीन के क्रय हेतु पावरग्रिड द्वारा सी. एस. आर. मद से वित्तीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है, जबकि मशीन का क्रय महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर द्वारा किया जाएगा ।
इस अवसर पर पावरग्रिड उत्तरी क्षेत्र-3 के प्रमुख डी के जावेरी (कार्यपालक निदेशक) ने कहा कि पॉवरग्रिड हमेशा से उन परियोजनाओं को सी.एस.आर. के तहत सहयोग प्रदान करने पर जोर दिया है, जिससे सीधे समाज के हर व्यक्ति को फायदा मिले।
वाराणसी स्थित महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर तथा होमी भाभा कैंसर अस्पताल अस्पताल में उत्तरप्रदेश प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और नेपाल से आने वाले तकरीबन 50-60 प्रतिशत कैंसर मरीजों को रेडिएशन (विकिरण चिकित्सा) की जरूरत पड़ती है। दोनों अस्पतालों में कुल मिलाकर फिलहाल 3 रेडिएशन मशीनें हैं, जिन पर रोजाना औसतन 220 मरीजों को रेडिएशन दिया जाता है, जबकि कई मरीजों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था । इस नई मशीन के आ जाने से ये संख्या बढ़कर औसतन 300 मरीज प्रतिदिन तक हो जाने की संभावना है । इससे सालाना करीब 1000-1200 नए कैंसर मरीजों को रेडिशन का लाभ मिल सकेगा । इससे रेडिएशन के लिए इंतजार कर रहे मरीजों को सहूलियत मिलेगी और समय पर उन्हे त्वरित इलाज मिल सकेगा ।