भोपाल । नगर निगम भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी क्रम में सड़क पर पानी बहाकर गंदगी फैलाने वाले 4 मकान मालिकों पर ₹2,000 का जुर्माना लगाया गया।
तुलसी विहार कॉलोनी में स्वच्छता नियमों का उल्लंघन
जोन क्रमांक 14 के अंतर्गत वार्ड 60, तुलसी विहार कॉलोनी फेस-01, अवधपुरी में कुछ रहवासी मकान धोकर गंदा पानी सड़कों पर बहा रहे थे, जिससे इलाके में गंदगी फैल रही थी। नगर निगम की समझाइश के बावजूद नियमों की अनदेखी करने पर प्रत्येक मकान मालिक पर ₹500 का जुर्माना लगाया गया।
जुर्माना लगाए गए मकान मालिक:
मकान नंबर 46: दिलीप पुट्टी, मकान नंबर 50: राजेंद्र कुमार यादव, मकान नंबर 51: दिनेश कुमार सिंह, मकान नंबर 52: मुकेश कुमार शर्मा
नगर निगम की सख्त चेतावनी
नगर निगम ने साफ कर दिया है कि भविष्य में दोबारा ऐसा करने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रहवासियों से अपील की गई है कि शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में सहयोग करें।
भोपाल नगर निगम की सख्ती: मकान धोकर सड़क पर गंदगी फैलाने पर 4 मकान मालिकों पर जुर्माना
