भोपाल । पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाले 12 वर्षीय छठवीं कक्षा के छात्र द्वारा घर में फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल आत्महत्या का सही कारण साफ नहीं हो सका है, लेकिन मृतक के परिवार वालो का कहना है कि उसने कहा था, की अगर फेल हुआ या पेपर बिगड़ा तो फांसी लगा लूंगा। छात्र दोपहर को परीक्षा देकर स्कूल से वापस घर आया और फंदे पर झूल गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पटेल मार्केट में परिवार सहित रहने वाले प्रकाश साहू कबाड़खाने में हम्माली का काम करते हैं, वहीं उनकी पत्नि भी मेहनत-मजदूरी करती हैं। उनका इकलौता बेटा अंकित साहू (12) विद्या सागर स्कूल से छठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को सुबह के समय मांता-पिता अपने काम पर चले गए थे, वहीं बाद में अकिंत स्कूल चला गया था। पिता ने पुलिस को बताया की देर शाम जब वह घर पहुंचे तो देखा की घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाजें देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तब अनहोनी की आंशका के चलते उन्होनें पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़ दिया। घर के अंदर जाकर देखने पर कमरे में गेट के ऊपर की जाली पर दुपट्टे से बने फंदे पर बेटे अकिंत का शव लटका नजर आया। शव को फंदे से नीचे उतारते हुए पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कामय कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। बुधवार को शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जॉच में मौके से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। वहीं मृतक छात्र अंकित के रिश्ते के किशोर भाई ने परिवार वालो को बताया है, कि उसकी अंकित की फोन पर बातचीत होती रहती थी। सोमवार को भी उससे बा हुई थी तब अंकित ने फोन पर उससे कहा था, कि अगर वह परीक्षा में फेल हो गया या पेपर बिगड़ गये तो वह फांसी लगा लेगा। घटना के दिन दोपहर के समय करीब साढ़े बारह बजे वह परीक्षा देकर ही वापस घर आया था। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।