अशोकनगर । चंदेरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत गरेठी के 80 वर्षीय काशीराम लोधी आधार कार्ड बनवाने में अधिकारियों की लापरवाही के चलते चार महीने से पेंशन नहीं मिल रही है। आधार कार्ड में जन्म तिथि 1/1/1965 गलत दर्ज होने की वजह से काशीराम लोधी को अपनी पेंशन प्राप्त नहीं हो पा रही है। वोटर आईडी में उनकी उम्र 73 वर्ष अंकित है, जो सही जानकारी को दर्शाती है।
काशीराम लोधी लगातार एमपी ऑनलाइन दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, कभी अशोकनगर तो कभी पिपरई जाकर पेंशन चेक कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस लापरवाही के चलते काशीराम लोधी को न केवल आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उन्हें मानसिक तनाव भी झेलना पड़ रहा है।
समाजसेवी राजेंद्र सिंह सोलंकी, वार्ड नं 7 के पंच, ने बताया कि आधार केवाईसी में गड़बड़ी के कारण पेंशन रुक गई है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि ऐसे पीड़ितों की आधार अपडेट और सुधार के लिए जगह-जगह सुधार केंद्र की व्यवस्था की जाए, ताकि इस प्रकार की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।