भोपाल।। सूखी सेवनिया इलाके में 15 साल की नाबालिग को पड़ोस में रहने वाले 50 साल के अधेड़ आरोपी द्वारा बीते 1 साल से छेड़छाड़ कर परेशान किये जाने की शर्मनाक घटना प्रकाश में आई है। मामले में पुलिस ने आरोपी के साथ ही उसकी पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 15 साल की नाबालिग किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा को थाने लेकर पहुंचे परिजनों ने शिकायत करते हुए बताया की उनकी बेटी को बीते करीब 1 साल से पड़ोस में रहने वाला दशमेश सिंह (50) छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा है। उसकी करतूतो के बारे में डर के कारण उसने परिवार वालो को तो कुछ नहीं बताया लेकिन परेशान होकर उसने स्कूल तक जाना छोड़ दिया। बाद में उसे परेशान और तनाव में रहता देख बड़ी बहन ने उससे बातचीत कर परेशानी का कारण पूछा तब उसने उसे सारी बात बता दी। किशोरी ने बताया कि आरोपी दशमेश सिंह ने दिसम्बर 2023 में उसके साथ छेड़छाड़ की थी, इसके बाद जुलाई 2024 में भी अशलील हरकत की। बाद में आरोपी स्कूल आते-जाते समय और किसी काम से घर से निकलने पर उसका पीछा कर रास्ते में उसे रोक कर परेशान करता रहता था। आरोपी पति की करतूत के बारे में पीडि़ता और उसके परिजनों ने उसकी पत्नी को बताते हुए उससे कहा कि वह अपने पति को समझाइश दे की वह आगे से ऐसी हरकत न करे। लेकिन पत्नि ने पति को समझाने की जगह उल्टे पति का सहयोग करते हुए पीडि़ता के साथ ही दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। इसके बाद परिवार वाले थाने जा पहुचें जहॉ आरोपी पति के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत जबकि पत्नी के खिलाफ सहयोग करने के मामलो में पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। दंपत्ति को कोर्ट में पेश किया गया जहां से अदालत के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।