सड़क किनारे बैठै मजदूर के सिर पर पत्थर मारकर की हत्या

भोपाल । पुराने शहर के गौतम नगर इलाके में बुधवार सुबह आरोपी युवक ने निर्माणधीन बस स्टैंड के पास बैठे मजूदर के सिर पर पीछे से पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। हादसे की सूचना डायल-10 को मिली थी, सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रो के अनुसार अटल अय्यूब नगर में रहने वाला शेख नसीम पुत्र शेख सुलेमान (50) मेहनत-मजदूरी का काम करता था। सुबह करीब सात बजे वह काम की तलाश में जेपी नगर मंडी ब्रिज के नजदीक निर्माणीधन बस स्टैंड के पास बैठा हुआ था। उसी दौरान पीछे से आए अज्ञात व्यक्ति ने पूरी ताकत से उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया। घातक वार से नसीम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पीएम के लिये भेज दिया। घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी अक्षय लोधी उर्फ अल्लू निवासी विदिशा को हिरासत में ले लिया है। अक्षय भी भोपाल में रहकर मजदूरी करता है। पुलिस का कहना है, कि शुरुआती जॉच में सामने आया है कि आरोपी और मृतक एक दूसरे को नहीं जानते, ऐसे में आरोपी से पूछताछ पूरी होने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि नसीम घर से करीब चार सौ रुपए लेकर निकला था, जब वह मौके पर पहुंचे तो उनकी पेंट की जेबे बाहर की और निकली हुई थी, और पैसै गायब थे। उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी। परिवार वालो ने संदेह जताया है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Exit mobile version