EPS 95 पेंशनरों की मांगों के समर्थन में 27 सितंबर 2024 को आयुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन

भोपाल। **EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC)**, जो देश के 27 राज्यों में EPS 95 पेंशनरों के कल्याण के लिए सक्रिय है, केंद्र सरकार से पेंशनरों की जायज मांगों को मंजूर करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। समिति के अध्यक्ष शशिभान सिंह भदौरिया ने बताया कि तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई आंदोलनों और चर्चाओं के बावजूद अभी तक सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है।

इस मुद्दे को लेकर संगठन ने देशभर के सभी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के आयुक्तों के माध्यम से **केंद्रीय श्रम मंत्री** को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में, भोपाल में NAC के वृद्ध EPS 95 पेंशनर 27 सितंबर 2024 को आयुक्त कार्यालय में एकत्रित होंगे और शांति पूर्वक दोपहर 11 बजे से 3 बजे के बीच अपना ज्ञापन सौंपेंगे।

यह ज्ञापन केंद्र सरकार पर पेंशनरों की मांगों को पूरा करने के लिए दबाव बनाने का एक अहम कदम है, जिसमें EPS 95 पेंशनरों के कल्याण और पेंशन सुधार से जुड़ी अहम मांगें शामिल हैं।

Exit mobile version