महोबा मे हाइटेंसन लाइन की चपेट मे आकर युवक की हुयी दर्दनाक मौत

महोबा । उत्तर प्रदेश मे महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र मे बुधवार को एक युवक बिजली की 33 हज़ार केवीए की हाइटेंसन लाइन की चपेट मे आकर मौत का शिकार बन गया.
पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया की मुख्यालय के यशोदा नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह परिहार के घर मे मनोकामना पूरी होने के चलते आशाढ़ माह पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन के मद्देनजर निकटवर्ती हनुमान मंदिर मे झंडा व् प्रसाद चढ़ाने के कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी. जिसमे झंडे के लिए लम्बे बांस की आवश्यकता होने पर उनका रिश्तेदार चान्दों गाँव का निवासी 35 वर्षीय देवेंद्र निकट ही एक स्थान से काट लाया.बताया गया है की वह ज़ब वापस आ रहा था तभी हाथ मे लिए हुये गीला बांस मकान के सामने से गुजरी 33 हज़ार केवीए की बिजली की लाइन से छू गया. परिणाम स्वरूप उसमे हाई वोल्टेज का करंट उतर आने से वह उसकी चपेट मे आकर मौत का शिकार बन गया.
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की युवक की मोके पर ही कुछ सेकेण्ड मे मौत हो गयी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त होने पर तस्वीरो को देख हर कोई भोचक है. प्रकरण से परिवार मे आयोजित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मोके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा भरा है और उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version