सीखो-कमाओ’ योजना महज दिखावा, युवाओं के साथ धोखा – कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास योजनाओं को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मंत्री ने विधानसभा में गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह किया और उच्च शिक्षा विभाग न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहा है।
विधानसभा में गलत जानकारी देने का आरोप
जयवर्धन सिंह ने बताया कि उन्होंने यूजीसी के एक पत्र से संबंधित जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री से मांगी थी, जिस पर मंत्री ने लिखित उत्तर में पत्र प्राप्त न होने की बात कही। जबकि, शिकायतकर्ता को यह पत्र 3 जनवरी 2025 को ही प्राप्त हो चुका था। उन्होंने इसे सदन की अवमानना करार देते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
‘सीखो-कमाओ’ योजना के नाम पर युवाओं से छलावा
जयवर्धन सिंह ने कहा कि सरकार ‘सीखो-कमाओ’ योजना के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस योजना के लिए ₹1000 करोड़ का बजट था, लेकिन केवल ₹37.64 करोड़ ही आवंटित हुए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में ₹301 करोड़ के प्रावधान के बावजूद सिर्फ ₹47.02 करोड़ आवंटित हुए, जिसमें फरवरी 2025 तक मात्र ₹29.30 करोड़ खर्च हुए।
योजना के तहत सिर्फ 23,000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया, जबकि लाखों युवाओं को रोजगार का वादा किया गया था। उन्होंने कहा, “सरकार रोजगार देने के बजाय भ्रमित कर रही है। ‘सीखो-कमाओ’ योजना केवल कागजी बनकर रह गई है।”
उच्च शिक्षा विभाग पर हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप
जयवर्धन सिंह ने शासकीय विधि विश्वविद्यालय, राजगढ़ से जुड़ा एक गंभीर मामला उठाया।
एक सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी से उसकी सेवानिवृत्ति के बाद भुगतान की गई राशि को जबरन वसूला गया।
इस पर हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि विभाग 4 महीने के भीतर पूरी राशि ब्याज सहित लौटाए।
लेकिन 4 महीने बीतने के बाद भी आदेश का पालन नहीं किया गया।
जयवर्धन सिंह ने कहा, “यह न्यायालय की अवहेलना है, सरकार को जवाब देना होगा।”
सरकार पर न्यायिक आदेशों की अनदेखी और गुमराह करने का आरोप
विधानसभा में झूठी जानकारी देना
युवाओं को रोजगार के नाम पर धोखा देना
हाईकोर्ट के आदेशों का पालन न करना
जयवर्धन सिंह ने कहा कि सरकार युवाओं और कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है और कांग्रेस इस लड़ाई को जारी रखेगी।
विधानसभा में गलत जानकारी देने का आरोप, सरकार पर न्यायालय की अवहेलना का दावा – जयवर्धन सिंह
