State

गुमटी लगाने वाली महिला से लोन के नाम पर 25 हजार की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

5 लाख रुपये का लोन दिलाने का दिया था झांसा, पुलिस को कई और ठगी के मामलों का संदेह

भोपाल। हबीबगंज थाना पुलिस ने पान की गुमटी चलाने वाली महिला को सरकारी बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर 25 हजार रुपये ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

पीड़िता ममता बानखेड़े, जो शिवाजी नगर के दुर्गा नगर में रहती हैं और कांग्रेस कार्यालय के पास पान की गुमटी चलाती हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। ममता ने बताया कि उनकी दुकान पर आने वाले आरोपी धर्मेंद्र शर्मा उर्फ मयंक जोशी ने उनसे कहा कि वह सरकारी बैंक से 5 लाख रुपये का लोन दिला सकता है। जब ममता लोन लेने को तैयार हुईं, तो आरोपी ने बताया कि इसके लिए 25 हजार रुपये खर्च होंगे।

फीस के नाम पर ली 25 हजार की रकम

आरोपी ने 15 हजार रुपये लेने के साथ ममता के घर की फोटो और जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए। इसके बाद 23 सितंबर की सुबह आरोपी ने फिर कॉल कर कहा कि 12 बजे तक उनके खाते में लोन की रकम आ जाएगी, लेकिन गुमाश्ता लाइसेंस की कमी के कारण बैंक मैनेजर को 10 हजार रुपये और देने होंगे। ममता ने आरोपी के कहने पर 10 हजार रुपये और दे दिए, लेकिन इसके बाद आरोपी ने न तो लोन दिलवाया और न ही महिला से संपर्क किया।

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

परेशान ममता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने धर्मेंद्र शर्मा उर्फ मयंक जोशी (36) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पल्लवी नगर, बाणगंगा से गिरफ्तार कर लिया।

और भी लोगों को बना चुका है शिकार

आरोपी के मोबाइल की जांच और पूछताछ में पता चला है कि उसने कई और लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगा है। पुलिस आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है और उसे रिमांड पर लिया गया है।


भोपाल में गुमटी चलाने वाली महिला से 5 लाख का लोन दिलाने के नाम पर 25 हजार की ठगी का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles