State

भोपाल: नीलबड़ और रातीबड़ में अवैध मदिरापान पर कार्रवाई, 24 मामले दर्ज

भोपाल। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल के नेतृत्व में दो टीमों ने देर रात नीलबड़ और रातीबड़ क्षेत्र में छापेमारी की।

इस दौरान बेसिल, वन माल्ट, हाइड आउट, अवॉब एंड बियोंड, काउंटी साइड मिडोज, वेलवेट स्काई, हिल्स व्यू सहित अन्य होटल और ढाबों पर दबिश दी गई। टीम ने अवैध रूप से मदिरापान करने वालों और इन प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कुल 24 प्रकरण पंजीबद्ध किए।

Related Articles