एनसीसी इकाई का निरीक्षण: एडीजी मेजर जनरल विकांत एम. धुमने ने किया सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल। गुरुवार को मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के एनसीसी एडीजी मेजर जनरल विकांत एम. धुमने ने एनसीसी इकाई का प्रथम निरीक्षण किया। इस दौरान समूह मुख्यालय भोपाल के ब्रिगेडियर अजीत सिंह और समादेशक समूह मुख्यालय राष्ट्रीय कैडेट कोर भोपाल भी उपस्थित रहे।

कैडेटों ने किया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का प्रदर्शन

निरीक्षण के दौरान एनसीसी के छात्र-छात्रा कैडेटों ने एडीजी मेजर जनरल विकांत एम. धुमने को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। कार्यक्रम में इकाई के कमान अधिकारी कर्नल अजय कोहली, एनसीसी अधिकारी, पीआई स्टाफ और सिविल स्टाफ मौजूद रहे।

एसयूओ अराहम्ना तनवीर को सम्मानित किया गया

एडीजी ने एसयूओ अराहम्ना तनवीर को 22 पीपसाइट (3 पी) फायरिंग में ऑल इंडिया नेशनल लेवल डीजी एनसीसी टीम में चयनित होने पर प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। अराहम्ना को अब मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में अगले चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

प्रगति और उपलब्धियों पर प्रस्तुति

कमान अधिकारी कर्नल अजय कोहली ने एडीजी मेजर जनरल धुमने को इकाई की ट्रेनिंग उपलब्धियों, कार्यालय भवन के पुनर्निर्माण कार्य और एनसीसी निदेशालय मध्यप्रदेश के भवन निर्माण प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में कर्नल अजय कोहली ने एडीजी का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version