सास को बताया तो उसने चुप रहने के लिये धमकाया
भोपाल । कोलार थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम किया है। पीड़ीता ने जब ससुर की करतूत के बारे में सास को बताया तब सास ने उसकी मदद की जगह उसे चुप रहने के लिये धमकाया था। थाना पुलिस के अुनसार 24 वर्षीय विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मूल रुप से खजुराहो की रहने वाली है। महिला इलाके में स्थित एक कॉलोनी में ससुराल वालो के साथ रहती है। आरोप है कि बीती 14 फरवरी की रात करीब 9 बजे वह अपने घर में अकेली थी। उसी दौरान मौका पाकर उसके साथ ससुर गोपाल ने जर्बदस्ती करते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। बाद में पीड़िता ने सारी बात अपनी सास सबिता को बताई को बताई तब वह उसकी मदद करने की जगह उसे चुप रहने के लिये धमकाने लगी। आत्मग्लानी के कारण विवाहिता अपने मायके चली गई और सारी बात अपने परिजनो को बताई। परिजन उसे लेकर खजुराहो में स्थानीय पुलिस के पास पहुंचे। घटनास्थल भोपाल का होने के कारण विवाहिता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी सास,ससुर के खिलाफ जीरो पर मामला कायम कर केस डायरी कोलार पुलिस को भेजी गई थी। केस डायरी मिलने के बाद पुलिस ने असल कायमी कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। जॉच टीम का कहना है की पीड़ीता के बयान दर्ज किये जाने के बाद आगे की कार्यवाही और आरोपियों को गिरफ्तारी की जायेगी।