भोपाल । एम्स भोपाल के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग ने अपने फाउंडेशन दिवस के अवसर पर हार्ट फेलियर के सर्जिकल प्रबंधन पर आधारित एक विशेष सीएमई (कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। यह आयोजन कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें देशभर से आए हृदय रोग विशेषज्ञों, सर्जनों और चिकित्सा शोधकर्ताओं ने भाग लिया।
हृदय विफलता के सर्जिकल प्रबंधन पर केंद्रित चर्चा
इस वैज्ञानिक सत्र का उद्देश्य हृदय विफलता (हार्ट फेलियर) के सर्जिकल इलाज में हो रहे नवीनतम विकास, तकनीकी चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करना था। सत्रों में विशेष रूप से हृदय-फेफड़े प्रत्यारोपण, बच्चों के लिए प्रत्यारोपण, सर्जरी से पहले की तैयारी और भारत में वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (VAD) के भविष्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।
देश के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों का योगदान
कार्यक्रम में एमजीएम हेल्थकेयर, चेन्नई से आए दो प्रमुख विशेषज्ञों – डॉ. के.आर. बालकृष्णन और डॉ. सुरेश राव के.जी. ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।
डॉ. बालकृष्णन ने एंड स्टेज हार्ट फेलियर और वीएडी इम्प्लांटेशन से जुड़े अनुभव साझा किए।
डॉ. सुरेश राव ने कार्डियक क्रिटिकल केयर, ECMO तकनीक, और जन्मजात हृदय रोगों पर आधारित अपने गहन अनुभव प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के समापन पर एक इंटरएक्टिव पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से अपने सवाल पूछे और चिकित्सकीय अनुभव साझा किए।
एम्स भोपाल में चिकित्सा शिक्षा और शोध को नई दिशा
इस कार्यक्रम में उपनिदेशक (प्रशासन) कर्नल (डॉ.) अजीत कुमार, डीन (अकादमिक्स) डॉ. रजनीश जोशी और डीन (अनुसन्धान) प्रो. (डॉ.) रेहान उल हक की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन की सफलता में डॉ. योगेश निवारिया (आयोजक अध्यक्ष), डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव (आयोजक सचिव) और डॉ. राहुल शर्मा (संयुक्त आयोजक सचिव) समेत संकाय सदस्यों के अहम योगदान को सराहा गया।
प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “यह फाउंडेशन डे एम्स भोपाल के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग की उपलब्धियों का प्रतीक है। हार्ट फेलियर के सर्जिकल प्रबंधन पर आयोजित सीएमई ने हमें देशभर के विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श का अवसर प्रदान किया, जिससे उन्नत सर्जिकल तकनीकों में नया आयाम जुड़ा।”
उन्होंने विभाग को मध्य भारत में प्रथम हृदय प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक संपन्न करने पर भी बधाई दी।
एम्स भोपाल समाचार: कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग ने फाउंडेशन डे पर हार्ट फेलियर के सर्जिकल प्रबंधन पर सीएमई का आयोजन किया
