अखिल समाज सेवा दल ने मनाया तृतीय स्थापना दिवस, देशभर में हुए सेवा कार्य

नई दिल्ली। अखिल समाज सेवा दल ट्रस्ट ने अपने तृतीय स्थापना दिवस को 03 से 09 दिसंबर तक पूरे देश में सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान राष्ट्र और समाज के हित में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सेवा कार्यों का आयोजन

अखिल भारतीय स्तर पर सक्रिय और केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इस समाज सेवा संगठन ने विभिन्न प्रांतों में अनेक सेवा कार्य किए। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन और मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई। इसके अलावा, संगठन द्वारा निम्नलिखित गतिविधियां की गईं:

वृक्षारोपण और तुलसी पौधों का वितरण।

श्रमदान और पशु-पक्षियों को चारा व पानी देना।

बच्चों को चिप्स, बिस्किट, मिठाई और हनुमान चालीसा का कैलेंडर भेंट करना।

सभी उपस्थित लोगों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।


संस्थापक अध्यक्ष ने दिया प्रेरणादायक संदेश

संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती वर्षा नायक ने इस अवसर पर देशभर के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा,
“हमारा उद्देश्य ऐसे कार्य करना है जो राष्ट्र, समाज, प्रदेश, जिले, शहर, ग्राम, और वार्ड के भले के लिए हों। जीवन और समय का सही उपयोग करते हुए इसे राष्ट्रहित और समाज सेवा में समर्पित करना चाहिए।”

उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग और योगदान को सराहते हुए संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया।

देशभर में सक्रियता

अखिल समाज सेवा दल ने इस स्थापना दिवस को एक प्रेरणा के रूप में लिया और हर प्रांत में समाजहित के कार्य किए। संगठन का उद्देश्य सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना है।

Exit mobile version