State

अलीराजपुर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 77 लाख की अवैध शराब और दो वाहन जब्त

अवैध शराब के खिलाफ जोबट पुलिस की बड़ी सफलता
निकटवर्ती राज्य में चुनाव के चलते प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर

भोपाल | अवैध नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई के तहत अलीराजपुर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है। जोबट थाना क्षेत्र में दो वाहनों से 77 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों पर प्रदेश पुलिस लगातार अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रही है।

महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर

अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश व्यास ने बताया कि महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी बढ़ा दी है। इसी कड़ी में 25 अक्टूबर की रात गुप्त सूचना मिली कि धार जिले की बाग रोड से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर जोबट थाना क्षेत्र में पुलिस की दो विशेष टीमें बनाई गईं और अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) के नेतृत्व में घेराबंदी की गई।

पहला वाहन: ट्रक में 1230 पेटियां बीयर बरामद

बाग रोड रेलवे पुल पर पुलिस टीम ने ट्रक (नं. MP 15 HA 3365) को रोका। चालक गजेन्द्र देवड़ा, निवासी धार, ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 1230 पेटियों में 14,760 लीटर बीयर पाई गई, जिसकी कीमत 38.37 लाख रुपये आंकी गई। ट्रक की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है।

दूसरा वाहन: कंटेनर से भी 1230 पेटियां बीयर जब्त

एक अन्य टीम ने कनवाड़ा बाग रोड पर एक कंटेनर (नं. MP 09 GH 7550) को रोका। वाहन चालक सुनील सोलंकी, निवासी इंदौर, भी भागने की कोशिश में पकड़ा गया। कंटेनर में भी 1230 पेटियों में 14,760 लीटर बीयर पाई गई, जिसकी कीमत 38.37 लाख रुपये है। कंटेनर की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है।

अब तक की सबसे बड़ी जब्ती: 77 लाख की शराब और 45 लाख के वाहन जब्त

SP राजेश व्यास ने बताया कि इस कार्रवाई में कुल 2,460 पेटियों में 29,520 लीटर बीयर जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 76.75 लाख रुपये है। इन दोनों वाहनों की कुल कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2024 में अब तक 4 करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त

पुलिस ने वर्ष 2024 में अब तक 3.75 करोड़ रुपये की अवैध शराब और 35 वाहनों (मूल्य 3.34 करोड़ रुपये) की जब्ती में सफलता पाई है। अलीराजपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और आगामी चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Related Articles