भिंड जिला अस्पताल में लापरवाही: वसूली के आरोप, नवजात की मौत पर हंगामा

*भिंड:* जिला अस्पताल में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा घटना में दो महिलाओं के प्रसव के दौरान उनके नवजात बच्चों की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि डिलीवरी के दौरान उनसे पाँच हजार रुपये की मांग की गई थी। इसी दौरान मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी पर भी आरोप लगे, जिन्होंने प्रसूता के पति के साथ दुर्व्यवहार किया और उसकी कॉलर पकड़कर अस्पताल में घुमाया।

मामले की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों पर भी अस्पताल प्रबंधक का गुस्सा फूटा। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को शांत कराया।

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240922-WA0287.mp4
https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240922-WA0286.mp4
Exit mobile version