भोपाल में मासूम के साथ हैवानियत, मंत्री ने मनाया जश्न

**भोपाल।** राजधानी के शाहजहानाबाद क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत की घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद भी प्रदेश की एक महिला मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर का पीड़ित परिवार के प्रति कोई सहानुभूति न दिखाना चिंताजनक है। यह और भी दुखद है कि राजधानी से ताल्लुक रखने और महिला होने के नाते भी उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलने के बजाय अपने बंगले में जन्मदिन का जश्न मनाने को प्राथमिकता दी।

इस जश्न में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए, लेकिन किसी को भी उस मासूम बच्ची के परिजनों का दुख दिखाई नहीं दिया। कृष्णा गौर जी के निवास पर घंटों तक डीजे, ढोल और पटाखों की आवाज में उस पीड़ित परिवार का दर्द जैसे कहीं खो गया।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “आज के जनप्रतिनिधि इतने निर्दयी हो गए हैं कि एक मासूम की मौत भी इनके जमीर को नहीं जगाती।” उन्होंने इसे प्रदेश की राजनीति पर कलंक बताया और कहा कि इस तरह की घटनाएं जनप्रतिनिधियों की संवेदनहीनता को उजागर करती हैं।

कांग्रेस पार्टी ने इस घटना पर सरकार की चुप्पी और नेताओं के आचरण पर सवाल उठाते हुए न्याय की मांग की है।

Exit mobile version