भोपाल। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अरेराहिल्स थाना पुलिस ने गुंडा, निगरानी बदमाश और जिला बदर आरोपी की लगातार चेकिंग अभियान के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त जोन-02 डॉ. संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महावीर मुजालदे और सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी. नगर, भोपाल श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में थाना अरेराहिल्स पुलिस टीम ने 14 जनवरी 2025 को जिला बदर आरोपी आकाश चौधरी उर्फ अक्कू को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम आकाश चौधरी पिता रामलाल, उम्र 23 वर्ष है, और वह गोपाल किराना स्टोर के पास भीम नगर अरेराहिल्स भोपाल में रहता है।
घटना का विवरण: पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल के आदेश पर आकाश चौधरी को जिला बदर घोषित किया गया था। उसे प्रत्येक माह की 15 तारीख को थाना अरेराहिल्स में अपनी हाजिरी देनी थी। 15 दिसंबर 2024 को निर्धारित तिथि पर वह हाजिर नहीं हुआ, जिससे जिला बदर आदेश की अवहेलना की गई। इसके बाद 9 जनवरी 2025 को थाना अरेराहिल्स में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।
14 जनवरी 2025 को पुलिस द्वारा आरोपी की चेकिंग के दौरान वह अपने घर में पाया गया। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम की सूझबूझ से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सराहनीय भूमिका: निगरानी बदमाश को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में सउनि रमेश शर्मा, प्र.आर. 2810 धर्मेन्द्र बघेल, चार्ली मे लगे आर. रूपकिशोर, आर. अजय कुमार और एफ.आर. व्ही में लगे सउनि सचिन बेडरे की सराहनीय भूमिका रही।