मऊगंज । मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में ASI रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई के दौरान मौत हो गई, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद मऊगंज में धारा 144 लागू, पुलिस अफसरों ने संभाली कमान
घटना के तुरंत बाद DIG रीवा, SP मऊगंज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। ADG रीवा जोन भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए हैं।
मुख्यमंत्री और DGP ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री ने DGP को स्वयं मौके पर जाकर पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण हमले में शामिल सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मऊगंज: पुलिस टीम पर हमले में ASI की मौत, सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश
