State

बारी समाज ने अमर शहीद भगवती प्रसाद बारी को दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा स्थापित करने की मांग

भोपाल।** बारी समाज द्वारा 13 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए महान क्रांतिकारी एवं देशभक्त अमर शहीद भगवती प्रसाद बारी को श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रीय क्षत्रिय बारी समाज विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह रावत (बारी) और सलाहकार अवधेश बारी ने बताया कि शहीद दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में शहीद वाल के सामने अमर शहीद को नमन किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय योद्धा बारी कल्याण महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण वर्मा (बारी) भोपाल ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से भगवती प्रसाद बारी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। इसके साथ ही, वीर शिरोमणि रूपन बारी के नाम पर किसी चौराहे या गली का नामकरण करने की अपील भी की गई।

इस कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों ने गगनभेदी नारों के साथ “अमर शहीद भगवती प्रसाद बारी अमर रहें” का उद्घोष किया और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि देने वालों में एन के रावत, डा. आर पी वर्मा, विजय विश्वास रावत, लल्लू वर्मा, सिद्धार्थ शंकर रावत, बसंतलाल बारी, प्रमोद रावत, लल्लू प्रसाद, महेन्द्र रावत, चंद्रकांत, प्रीति रावत, अंकुर बारी, रमाकांत रावत, सत्य नारायण रावत, लाल जी, अधीर कुमार रावत, राम नरेश बारी, शिवम बारी, सौरभ वर्मा, अशोक वर्मा, संजय बारी, गणेश रावत, राज कुमार, विन्देश्वरी प्रसाद, सुषील कुमार, शिव प्रसाद, उमाकांत, सुरेश वर्मा, ऋषभ वर्मा सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles