State

बारी समाज 13 अगस्त को मनाएगा बारी शहीद दिवस

भोपाल। राष्ट्रीय क्षत्रिय बारी समाज मंच के राष्ट्रीय संरक्षक अरुण वर्मा और अनिल सिंह बारी ने बताया कि बारी समाज के महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगवती प्रसाद बारी को 13 अगस्त 1942 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों की गोली लगने से अपने प्राणों का बलिदान दिया था। इस उपलक्ष्य में, हर वर्ष 13 अगस्त को बारी समाज के लोग बारी शहीद दिवस मनाते हैं।

इस वर्ष, 13 अगस्त को भगवती प्रसाद बारी की कर्मस्थली प्रयागराज में शहीद दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दीपक जलाए जाएंगे और पुष्पांजलि दी जाएगी। इस समारोह में अन्य राज्यों के लोग भी उपस्थित रहेंगे।

इस दिन का आयोजन राष्ट्रीय क्षत्रिय बारी समाज मंच के तत्वावधान में किया जाएगा, जिसमें अरुण वर्मा, अनिल सिंह बारी, अवधेश बारी और शम्भू नाथ रावत मुख्य अतिथि होंगे।

Related Articles