State

संस्कार भारती में हुआ भातखंडे स्मृति समारोह, श्री देशपांडे को मिला भातखंडे सम्मान

भोपाल। राग पुरिया धनाश्री की बंदिश तेरे दरस की लालसा करत सब और राग शंकरा की सिर पर धरी गंगा के साथ कई शास्त्रीय संगीत का दर्शकों ने लुत्फ उठाया। मोका था संस्कार भारती भोपाल महानगर संगीत विद्या के मासिक संगोष्ठी का आयोजन का। संगोष्ठी महान गुरु पंडित विष्णु नारायण भातखंडे जी को समर्पित की गई। इसमें मुख्य अतिथि शिखर सम्मान एवम संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार सम्मानित  गुरु पंडित किरण देशपांडे जी रहे l संस्कार भारती की ओर से उन्हें भातखंडे सम्मान से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का आरंभ दीप  प्रज्वलन कर हुआl स्वर गंधार अकादमी के सदस्यों द्वारा धेय गीत की प्रस्तुति दी गई l इस कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति श्री अथर्व करमलकर द्वारा राग पुरिया धनाश्री एवम शंकरा की रहीl जिनके साथ उनके गुरु श्रीमान विनायक बालकृष्ण बापट जी ने तबले पर संगत दीl हारमोनियम पर श्री प्रकाश निकलकर जी रहेl किराना घराने से श्री गणेश गजरे द्वारा राग मारू विहाग की प्रस्तुति दी गईl जिनके साथ श्री अंकित गजरे ने तबले पर एवं हारमोनियम पर श्री किशन सिंह परिहार जी ने संगत कीl कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन संस्कार भारती के सह महामंत्री श्री शेखर कराडकर द्वारा किया गयाl  कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मति अरुणा शर्मा जी द्वारा की गईl lकार्यक्रम का संचालन एवं सहयोग सुश्री दीपिका पुरोहित द्वारा किया गयाl इस मौके पर अखिल भारतीय प्रचारक श्री निरंजन पांडा जी के साथ हिम्मत गोस्वामी, चंद्रकांत प्रकाश गलगले के अलावा कई संगीत प्रेमी मोजूद रहे। अंत में श्री नीरव प्रधान जी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गयाl

Related Articles