भिंड में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी आदित्य कुशवाह को 8000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फरियादी सर्वेश यादव की पैतृक जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी।
सूत्रों के अनुसार, पटवारी पहले ही 2000 रुपये की रकम ले चुका था और बाकी रकम लेने के लिए सर्वेश यादव के घर पहुंचा था। लोकायुक्त टीम को शिकायत मिलते ही जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया गया। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपित पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।