भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शासकीय जूनियर कन्या छात्रावास मेहगांव की अधीक्षिका और रसोईया के खिलाफ की गई शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है।*
*शिकायत में रानी प्रीति पवैया, अधीक्षिका शासकीय सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मेहगांव द्वारा मारपीट, अभद्र भाषा और अन्य अनैतिक गतिविधियों का आरोप लगाया गया है। कलेक्टर ने इस शिकायत की जांच के लिए एक समिति बनाई है, जिसमें सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी भिंड, श्रीमती आशा शुक्ला समिति की अध्यक्ष होंगी।*
*समिति में प्राचार्य शा.एम.एल.बी. कन्या उ.मा.वि. भिंड, श्रीमती स्नेहलता भदौरिया और ए.एस.एल.आर कार्यालय भू-अभिलेख भिंड की श्रीमती नीरज मिश्रा सदस्य के रूप में नियुक्त की गई हैं। समिति तीन दिन के भीतर जांच पूरी करके अपने प्रतिवेदन के साथ अभिमत प्रस्तुत करेगी।*