भिंड: थाना दवोह पुलिस ने कट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भिंड, । जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत, थाना दवोह पुलिस ने कट्टा रखने के आरोप में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. आसित यादव के निर्देशन में और एसडीओपी लहार प्रवीण पाठक के मार्गदर्शन में इस मामले में कार्रवाई की गई।

पुलिस ने दर्ज अपराध क्रमांक 169/24 के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया था। थानाप्रभारी राजेश शर्मा को इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ज्ञानपुरा वंम्वा की पुलिया के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से अपराध में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से नौ मामले पंजीबद्ध हैं और उसका नाम गुण्डा सूची में दर्ज है। थानाप्रभारी राजेश शर्मा और दवोह पुलिस टीम की इस कार्रवाई की फरियादी ने सराहना की है।

**

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240831-WA0505-1.mp4
Exit mobile version