State

भिंड सब रजिस्ट्रार ऑफिस में देर रात छापा: कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई

गोहद/ भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गौहद तहसील में स्थित सब रजिस्ट्रार ऑफिस में देर रात की गई छापेमारी से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने यह छापामार कार्रवाई की।

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान ऑफिस का गेट बंद था, लेकिन अंदर एक युवक काम करता हुआ पाया गया। नायब तहसीलदार ने मौके पर गेट खुलवाकर युवक से पूछताछ की, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह युवक ऑफिस स्टाफ का सदस्य है या कोई बाहरी व्यक्ति।

छापेमारी की कार्रवाई कलेक्टर को मिल रही लगातार संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों के बाद की गई है। कलेक्टर को जानकारी मिल रही थी कि ऑफिस बंद होने के बाद भी यहां देर रात तक काम हो रहा है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे थे।

फिलहाल, इस छापेमारी के बाद पूरे जिले के सरकारी दफ्तरों में हड़कंप की स्थिति है। यह पहली बार है जब भिंड जिले में किसी सरकारी ऑफिस पर देर रात छापा मारा गया है। छापेमारी के बाद से अन्य सरकारी कार्यालयों में चर्चा का माहौल गर्म है, और सभी जगह प्रशासन की अगली कार्रवाई को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

Related Articles