भोपाल। शहर में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के तहत महापौर मालती राय ने वार्ड क्र. 49, मीरा नगर में 50 लाख रुपये की लागत से सड़क, नाली और पुलिया निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर पूर्व निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, महापौर परिषद सदस्य सुषमा बाबीसा, जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव, पूर्व पार्षद संतोष हिरवे, स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विकास कार्यों का उद्देश्य
सड़क निर्माण से सुगम यातायात
नाली एवं पुलिया निर्माण से जल निकासी की सुविधा
रहवासियों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं
महापौर मालती राय ने कहा कि मीरा नगर क्षेत्र के नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया जा रहा है। नगर निगम शहर के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और आने वाले समय में भी अन्य इलाकों में इस तरह के विकास कार्य जारी रहेंगे।
भोपाल में 50 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन
