State

भोपाल : स्वतंत्रता दिवस पर 177 कैदियों की रिहाई, बलात्कार और पास्को के दोषियों को नहीं मिली छूट

भोपाल: प्रदेश की विभिन्न जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे 177 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा किया जाएगा। जेल विभाग ने रिहाई नीति के तहत इन कैदियों की सजा में छूट दी है। हालांकि, बलात्कार और पास्को मामलों में सजा काट रहे कैदियों को इस रियायत से बाहर रखा गया है।

रिहाई से पहले, इन कैदियों को रोजगार के लिए आवश्यक ट्रेनिंग भी दी गई है ताकि वे बाहर जाकर जीवन को नए सिरे से शुरू कर सकें।

**जेलों से रिहाई का विवरण:**

– भोपाल जेल से 15 कैदी
– सतना जेल से 24 कैदी
– इंदौर जेल से 18 कैदी
– जबलपुर जेल से 20 कैदी
– ग्वालियर जेल से 16 कैदी
– नरसिंहपुर जेल से 15 कैदी
– उज्जैन जेल से 19 कैदी

यह निर्णय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैदियों को नया जीवन शुरू करने का मौका देने के उद्देश्य से लिया गया है।

Related Articles