भोपाल: एडीएम हिमांशु चंद्रा और हर्षल पंचोली कार्यमुक्त, नए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

भोपाल। भोपाल जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत एडीएम हिमांशु चंद्रा और हर्षल पंचोली को सोमवार को कार्यमुक्त कर दिया गया। उनके स्थान पर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सीईओ जिला पंचायत भोपाल, ऋतुराज को उनके वर्तमान दायित्व के साथ ही एडीएम (उत्तर) का प्रभार सौंपा गया है, जबकि अंकुर मेश्राम को एडीएम (दक्षिण) की जिम्मेदारी दी गई है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही हिमांशु चंद्रा को नीमच और हर्षल पंचोली को अनूपपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया था। इस बदलाव के बाद भोपाल जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जताई जा रही हैं।

Exit mobile version