भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अयोध्यानगर थाना पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 54 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 45,000 रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई डीसीपी जोन-02 डॉ. संजय कुमार अग्रवाल के निर्देशन और एसीपी एमपी नगर डिवीजन अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस कार्रवाई का विवरण
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब तस्करी विरोधी अभियान के तहत अयोध्यानगर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक दूसरे जिलों से सस्ती शराब खरीदकर भोपाल में खपाते हैं। सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
मनीष साहू उर्फ गोलू, उम्र 30 वर्ष, निवासी इसरो थाना क्षेत्र, भोपाल।
अभिषेक श्रीवास्तव, उम्र 22 वर्ष, निवासी एफ सेक्टर, अयोध्यानगर, भोपाल।
दोनों आरोपियों के कब्जे से एल सेक्टर अयोध्यानगर स्थित किराए के मकान से 6 पेटियां अंग्रेजी शराब (ब्रांड: जीनियस डीलक्स व्हिस्की 180 एमएल क्वार्टर) बरामद की गईं।
इस मामले में थाना अयोध्यानगर में अपराध क्रमांक 193/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
मनीष साहू उर्फ गोलू के खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें जुआ एक्ट, मारपीट और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं।
अभिषेक श्रीवास्तव भी पहले से मारपीट और धमकी देने जैसे मामलों में आरोपी रह चुका है।
तस्करी का तरीका
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रायसेन जिले से अवैध शराब सस्ते दामों पर खरीदकर भोपाल में ऊंचे दामों पर बेचते थे। इसके लिए उन्होंने अयोध्यानगर इलाके में किराए का मकान भी ले रखा था।
सराहनीय पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे सहित उनि सुदील देशमुख, प्रआर अमित व्यास, प्रआर बृजेश सिंह, आर जितेन्द्र उच्चारिया, आर दिनेश चंदेल, आर प्रदीप दामले, आर अम्बरीश तिवारी, आर सतीष यादल, आर नीरज साहू, आर पुष्पेन्द्र सिंह, आर आदित्य यादव और आर योगेशचंद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
भोपाल: अयोध्यानगर पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा, 54 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
