भोपाल । बैरागढ़ पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सामने हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल धारदार छुरी और ऑटो बरामद किया।
घटना का विवरण
30 मार्च 2025 को बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के सामने कपिल मेघानी (32) पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ। घायल कपिल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उसने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दुर्गेश नाथ (27) ने पेट, हाथ और नाक पर चाकू से वार किया और फरार हो गया।
तेजी से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर बैरागढ़ पुलिस टीम ने जांच शुरू की।
31 मार्च को पुलिस ने आरोपी दुर्गेश नाथ (27) को निशातपुरा थाना क्षेत्र के जैन कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल धारदार चाकू और ऑटो जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: दुर्गेश नाथ पिता रमेश नाथ
उम्र: 27 वर्ष
निवासी: ग्राम धमर्रा, थाना गुनगा, तहसील बैरासिया, जिला भोपाल
फिलहाल पता: नर्मदा प्रसाद शर्मा का किराये का मकान, जैन कॉलोनी, थाना निशातपुरा, भोपाल
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक कुमार गौतम, उनि अरविंद जाट, सउनि रतिराम गौतम, प्रआर मनीष त्रिपाठी, द्वारका परमार, जितेंद्र आर्य, शिवराज राजपूत, आर राजेंद्र, प्रशांत जाट, दुर्गेश राज सिलावट, निर्मल सहित पुलिस टीम का अहम योगदान रहा।
भोपाल: बैरागढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद
