State

भोपाल: भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, बताया ‘नए जिन्ना, देखें वीडियो

भोपाल । भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘नए जिन्ना’ की संज्ञा दी। शर्मा ने कहा, “भगवान गजानन दिग्विजय सिंह को सद्बुद्धि दें, क्योंकि वे जिन्ना की तरह राजनीति में विभाजनकारी भूमिका निभा रहे हैं।”

शर्मा ने दिग्विजय सिंह के बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा, “इतने सालों तक आपके पूर्वजों का शासन रहा, तो कितने मुस्लिमों को आपने एसपी या कलेक्टर बनाया? क्या मदरसों में पढ़ने वाले मुस्लिम युवाओं को आपने जिहादी बनने दिया या उन्हें सरकारी नौकरियों में लाने का प्रयास किया?”

इसके साथ ही, शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि वह मुस्लिम युवाओं को उच्च शिक्षा से दूर रखते हुए उन्हें गलत दिशा में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा, “यदि मुस्लिम युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे तो प्रतियोगिता में शामिल होंगे और नौकरियां पाएंगे। लेकिन दिग्विजय सिंह उन्हें इस रास्ते पर लाने के बजाय जिहादी बना रहे हैं।”

रामेश्वर शर्मा ने चुनौती दी कि यदि दिग्विजय सिंह मुस्लिमों के सच्चे हितैषी हैं, तो वे अपने बेटे जयवर्धन सिंह की सीट से किसी मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएं।

उन्होंने आगे कहा, “जिसके पास काबिलियत होगी, उसे नौकरी जरूर मिलेगी। लेकिन एससी, एसटी, ओबीसी का हक छीनकर मुस्लिमों को देना संभव नहीं है।”

दिग्विजय सिंह ने एक दिन पहले बयान दिया था कि मुस्लिमों की सरकारी नौकरियों में भागीदारी एससी और एसटी के बराबर होनी चाहिए, जिस पर रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Related Articles