भोपाल: शीतलदास की बगिया पर ब्राह्मण समाज ने श्रावणी पर्व धूमधाम से मनाया, जनेऊ बदलकर लिया संकल्प

भोपाल: श्रावणी पर्व, जो ब्राह्मण समाज के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है, राजधानी भोपाल के सुरम्य भोजताल कमला पार्क स्थित शीतलदास की बगिया पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने उपाकर्म कर जनेऊ बदला और पवित्र संकल्प लिया।

ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सनातन वैदिक ब्राह्मणों ने प्रातः 7:30 बजे से श्रावणी उपाकर्म का आयोजन किया। पंडित विष्णु राजौरिया ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से प्रायश्चित संकल्प, हेमाद्रि संकल्प, दशविधि स्नान, पुष्टिकर औषधि स्नान, देव, ऋषि, पितृ तर्पण, पंचांग पूजन और सप्तऋषि पूजन कराए। इसके बाद अभिमंत्रित यज्ञोपवीत धारण कराया गया।

पंडित अनिल दुबे शास्त्री ने विधिपूर्वक पूजन अर्चन करवाया। कार्यक्रम में भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों के ब्राह्मण बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समय पर उपाकर्म स्नानादि कर पवित्र संकल्प लिए।

इस अवसर पर मप्र परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजौरिया, पंडित राकेश चतुर्वेदी, एलएन शर्मा, महेंद्र शर्मा, वेद प्रकाश दुबे, प्रफुल्ल रावत, रमन तिवारी, राजकुमार चौबे, अंबिका प्रसाद, राजेश पाठक, अजय पांडे, अजय मिश्रा, संतोष शर्मा, प्रेम नारायण मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

पंडित राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि हिंदू धर्म में श्रावणी पर्व को अत्यंत पवित्र माना जाता है, जिसमें कर्मकांडी ब्राह्मण नदी या सरोवर के तट पर उपाकर्म कर जनेऊ बदलते हैं और जीवन में सद्गुणों को अपनाने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम ने ब्राह्मण समाज में एकता और अस्मिता को और मजबूत किया।

Exit mobile version