भोपाल: श्रावणी पर्व, हिंदू सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार, इस वर्ष 19 अगस्त 2024 को भोपाल के कमला पार्क स्थित शीतलदास की बगिया में धूमधाम से मनाया जाएगा। ब्राह्मण एकता अस्मिता संस्कार मंच के अध्यक्ष पंडित राकेश चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि यह आयोजन प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ होगा।
श्रावणी पर्व के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान जैसे प्रायश्चित संकल्प, हेमाद्रि संकल्प, दशविधि स्नान, पुष्टिकर औषधि स्नान, देव, ऋषि, पितृ तर्पण, पंचांग पूजन, सप्तऋषि पूजन, और अभिमंत्रित यज्ञोपवीत धारण संपन्न कराए जाएंगे। इन अनुष्ठानों का संचालन आचार्य पंडित विष्णु राजोरिया, रूपनारायण शास्त्री, और अनिल दुबे द्वारा किया जाएगा।
इस धार्मिक आयोजन में भोपाल के सभी ब्राह्मण बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। शीतलदास की बगिया में स्थित भोजताल (बड़ा तालाब) के पास यह श्रावणी पर्व सार्वजनिक रूप से मनाया जाएगा। आयोजकों ने सभी ब्राह्मण समाज के लोगों से अनुरोध किया है कि वे समय पर पहुंचकर इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं।
कार्यक्रम की सफलता के लिए पंडित प्रेम गुरु, गौरी शंकर शर्मा, गोरीश एल.एन. शर्मा, पंडित रूपनारायण शास्त्री, अनिल दुबे, राजेश ऋचारिया, श्रीकांत अवस्थी, अरुण द्विवेदी, रमेश लिटोरिया, सतीश पुरोहित, संदीप तिवारी, प्रफुल्ल रावत, रमन तिवारी, राजकुमार चौबे, अंबिका प्रसाद, राजेश पाठक, अजय पांडे, अजय मिश्रा, संतोष शर्मा, और प्रेम नारायण मिश्रा ने अपील की है।