भोपाल। कैग (CAG) की 2022 की रिपोर्ट में नल जल योजना को लेकर बड़ी खामियां सामने आई हैं। 14 नगरीय निकायों में 34.07% घरों तक अभी भी जल कनेक्शन नहीं पहुंचा है, जबकि इस योजना का उद्देश्य हर घर को पानी उपलब्ध कराना था।
कैग रिपोर्ट में नल जल योजना की गड़बड़ियां:
14 नगरीय निकायों में 34.07% घरों को जल कनेक्शन नहीं मिला। पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच नहीं की जा रही, जिससे स्वास्थ्य पर खतरा। उपभोक्ताओं के परिसरों में पानी के मीटर नहीं लगाए गए, जिससे पानी की खपत का सही आकलन नहीं हो पा रहा।
क्या है असर?
नल जल योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाना था, लेकिन कैग की रिपोर्ट से इसकी खामियां उजागर हो गई हैं। गुणवत्ता जांच न होने से पानी की स्वच्छता पर सवाल उठ रहे हैं। जल मीटर न होने से जल प्रबंधन में भी कठिनाइयां आ रही हैं।
भोपाल ब्रेकिंग: कैग रिपोर्ट में नल जल योजना की बड़ी खामियां उजागर
