भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का खुलासा किया है।
टाइल्स के नीचे छुपा रखा था खजाना
सौरभ शर्मा के ऑफिस में टाइल्स के नीचे 2 क्विंटल चांदी छुपी हुई मिली। छापेमारी के दौरान चांदी की सिल्लियों की परतें बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत 2 करोड़ 59 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
कार्रवाई में 54 किलो सोना भी बरामद
लोकायुक्त की इस कार्रवाई में सौरभ शर्मा के एक दोस्त की कार से 54 किलो सोना भी बरामद हुआ है।
17 घंटे तक चला छापामार अभियान
लोकायुक्त ने करीब 17 घंटे तक सौरभ शर्मा के भोपाल और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान भोपाल सहित अन्य शहरों में संपत्तियों से जुड़े कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
आरक्षक से बिल्डर बनने तक का सफर
सौरभ शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत आरक्षक के रूप में की थी, लेकिन धीरे-धीरे वह बिल्डर बन गया। अब इस कार्रवाई के बाद उनकी अवैध संपत्ति की जांच तेज हो गई है।
इस मामले ने शहर में हड़कंप मचा दिया है, और लोकायुक्त की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है।