भोपाल । राजधानी भोपाल में दो स्कूलों और एक राष्ट्रीय फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। 10 मार्च को इन संस्थानों को धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे हड़कंप मच गया।
बम स्क्वॉड और पुलिस अलर्ट मोड पर
बड़वई स्थित पोदार वर्ल्ड स्कूल और टीटी नगर स्थित सेंट मेरी स्कूल को मिली धमकी।
नेशनल फोरेंसिक लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री की सूचना पर बम स्क्वॉड ने तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी।
भोपाल ब्रेकिंग: दो स्कूलों और नेशनल फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
