भोपाल स्वच्छता अभियान: कचरा जलाने पर माउंट कार्मल स्कूल पर 10 हजार का स्पॉट फाइन, नगर निगम ने 250 मामलों में वसूले 57,050 रुपये

भोपाल। शहर में स्वच्छता नियमों के उल्लंघन और वायु गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले कृत्यों के विरुद्ध भोपाल नगर निगम द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर जोन क्रमांक 13 के अमले ने माउंट कार्मल स्कूल प्रबंधन पर कचरा जलाने के गंभीर मामले में 10,000 रुपये का स्पॉट फाइन वसूला।

भोपाल नगर निगम की सख्ती: स्वच्छता नियम तोड़ने पर 250 मामलों में जुर्माना

नगर निगम ने स्वच्छता व्यवस्था को बाधित करने और कचरा फैलाने, कचरा जलाने एवं वायु प्रदूषण फैलाने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं पर सख्ती दिखाई है। विभिन्न जोनों में की गई कार्रवाई में कुल 250 प्रकरणों में 57,050 रुपये का स्पॉट फाइन वसूला गया।

भोपाल में जोन वाइज स्पॉट फाइन की पूरी जानकारी:

नगर निगम द्वारा स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निम्नानुसार जुर्माना वसूला गया:

जोन 13: 50 मामलों में ₹15,950

जोन 15: 3 मामलों में ₹10,200

जोन 16: 10 मामलों में ₹5,900

जोन 14: 40 मामलों में ₹4,100

जोन 5: 6 मामलों में ₹2,900

जोन 12: 11 मामलों में ₹2,900

जोन 2: 13 मामलों में ₹1,950

जोन 10: 17 मामलों में ₹1,700

जोन 20: 13 मामलों में ₹1,700

जोन 1: 15 मामलों में ₹1,650

जोन 21: 15 मामलों में ₹1,500

जोन 9: 4 मामलों में ₹1,300

जोन 4: 12 मामलों में ₹1,200

जोन 19: 12 मामलों में ₹1,200

जोन 7: 11 मामलों में ₹1,100

जोन 3: 10 मामलों में ₹1,000

जोन 18: 5 मामलों में ₹500

जोन 6: 3 मामलों में ₹300


इस तरह कुल 250 मामलों में 57,050 रुपये का स्पॉट फाइन वसूला गया।

भोपाल वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नगर निगम की अपील

भोपाल नगर निगम प्रशासन ने विशेष रूप से भवन निर्माताओं और निर्माण एजेंसियों से अपील की है कि वे निर्माण कार्य के दौरान ग्रीन नेट का उपयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें, ताकि निर्माण से उठने वाली धूल और प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि ग्रीन नेट या स्वच्छता मानकों का पालन नहीं किया गया, तो ऐसे मामलों में आगे भी स्पॉट फाइन सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version