भोपाल । क्राइम ब्रांच, भोपाल ने अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 25 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 5,00,000 रुपये आंकी गई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी
चार आरोपियों को 25 किलो अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया। उनके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और जांच जारी है।
तस्करी का तरीका
आरोपी सस्ते दामों पर गांजा लाकर भोपाल में छोटी-छोटी मात्रा में बेचते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान और सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अशोक मरावी और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मुखबिर की सूचना
क्राइम ब्रांच की टीम को एक विश्वसनीय मुखबिर ने सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर गांजा बेचने की फिराक में बैठे चार संदिग्धों की सूचना दी। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर टीम ने चारों को पकड़ लिया।
बरामदगी
आरोपियों के पास से मिले पैकेटों में 25 किलो गांजा मिला, जिसे जांच में मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
आरोपियों का विवरण
1. अनिल सौदा: उम्र 40 साल, निवासी रतलाम, पेशा – कपड़ों का धंधा, शैक्षणिक योग्यता – अनपढ़
2. संजय मेसकर: उम्र 23 साल, निवासी भोपाल, पेशा – ऑटो चलाना, शैक्षणिक योग्यता – अनपढ़
3. शिवा यादव : उम्र 18 साल, निवासी भोपाल, पेशा – मजदूरी, शैक्षणिक योग्यता – तीसरी पास
4. पूजा कुचबंदिया: उम्र 32 साल, निवासी औबेदुल्लागंज, पेशा – कपड़ों का धंधा, शैक्षणिक योग्यता – अनपढ़
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में उनि. गोविन्द यादव, उनि. शिवभानू, उनि. मितेश मुजाल्दे, प्रआर सुमित शाह, सुनील चंदेल, विश्वजीत भार्गव, महावीर सिंह, शादाब, बृजमोहन व्यास, ऋषि त्यागी, जितेन्द्र चंदेल, महिला आर. पूजा यादव और मनीषा राठौर की सराहनीय भूमिका रही।