भोपाल: 13 अगस्त को मनाई जाएगी दुर्गादास जयंती, प्रतिमा स्थल पर हुआ श्रमदान

भोपाल।। शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 386वीं जयंती 13 अगस्त 2024 को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर राठौर क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल और राठौर क्षत्रिय एकता मंच के सदस्यों ने ग्यारह सौ क्वार्टर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर श्रमदान किया। उन्होंने प्रतिमा स्थल की सफाई की और गंगाजल से प्रतिमा का जलाभिषेक किया।

राठौर क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल के अध्यक्ष अनूप राठौर, महामंत्री रमेश राठौर और राठौर क्षत्रिय एकता मंच के संजय राठौर ने बताया कि इस बार जयंती के उपलक्ष्य में समाज के सभी बंधुओं को भारत माता की तस्वीर और तिरंगा झंडा बांटा जाएगा। समाज के सभी लोग 13 अगस्त को अपने घरों पर समाज का झंडा लगाकर दीप जलाएंगे और आतिशबाजी करेंगे। इसके साथ ही, हर परिवार एक फालदार पेड़ लगाएगा।

जयंती के दिन समाज के लोग ग्यारह नंबर स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की मूर्ति पर जनप्रतिनिधियों के साथ जाकर माल्यार्पण करेंगे। 15 अगस्त को सभी राठौर बंधु अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

आज श्रमदान करने वालों में संजय राठौर, अजय राठौर, शिवम राठौर, प्रेम नारायण राठौर, कैलाश राठौर, विक्रम राठौर, पंकज राठौर, सुशील राठौर, मोहन राठौर सहित बड़ी संख्या में राठौर समाज के सदस्य शामिल थे। इसके अलावा, क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल के पदाधिकारी कमलेश राठौर, अजय राठौर, प्रमोद राठौर, वीणा राठौर, सविता राठौर, दिनेश राठौर, रघुनंदन राठौर, डॉक्टर भरत राठौर, पूर्व पार्षद विष्णु राठौर, नंदकिशोर राठौर, शंकर लाल राठौर, दिलीप राठौर, सुनील राठौर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version