भोपाल आबकारी विभाग की अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही

*भोपाल** – भोपाल कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त  दीपम रायचुरा को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जवाहर चौक, पीएनटी, अंबेडकर नगर, छोला नाका, सुभाष नगर, एमपी नगर, पंचशील नगर क्षेत्र में अवैध मदिरा की तस्करी और विक्रय किया जा रहा है। मुखबिर की सटीक सूचना पर आबकारी कंट्रोलर  रामगोपाल भदौरिया के निर्देशानुसार क्षेत्र में गश्त कर रही टीमों ने त्वरित कार्रवाई की।

**आबकारी टीम नं.-1** ने जवाहर चौक क्षेत्र से पान की गुमटी से एक महिला अंजली रायकवार पत्नी राजकुमार के पास से 80 पाव देशी मदिरा बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया।

**आबकारी टीम नं.-2** ने गांधीनगर क्षेत्र से कुल 180 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के अंतर्गत प्रकरण कायम किए। तस्कर द्वारा शराब किस लायसेंसी से लाई जा रही थी, इसकी जांच जारी है। भोपाल जिले में अवैध शराब तस्करी पर विभाग द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

हाल ही में आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्कर धनसिंह रघुवंशी, तेजसिंह यादव, अनिल अहिरवार, हेमवती बाई, अमन चंडालिया, आशिफ खाँ, जितेन्द्र गुर्जर, विक्की सरदार को अवैध शराब तस्करी के आरोप में जेल भेजा है।

### विशेष निगरानी में तस्कर:
1. राजू सिंधी
2. पुनीत जेठानी
3. महेश
4. राहुल
5. पप्पू मंडी
6. परवेज
7. अशोक कुमार
8. अजय लौंडे
9. शुभम मेहरा
10. आकाश कंसोरिया
11. महेश परिहार (टिकू)
12. जयकर्न नेगी (मुक्कू)
13. अर्जुन
14. दीपक खज्जी
15. अजय किन्कर
16. कल्लू
17. हनी हन्टर
18. मोगली
19. नितेश सोनने
20. पवन (पप्पू लंगड़ा)
21. रोहित सालवे
22. पलाश
23. ललित
24. भोला (पान वाला)
25. संजू शर्मा
26. आशीष भावसार
27. जयसिंह
28. दिनेश मोरे
29. विनय कुशवाह
30. सतीश राउत
31. राजेन्द्र शिवहरे (छोटू शिवहरे)

सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपम रायचुरा ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है, जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही, पेटी में मदिरा विक्रय कर रहे ठेकेदारों पर भी विभाग की नजर है। नियमों के उल्लंघन पर ठेकेदारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
.

Exit mobile version