**भोपाल** – स्थायी वारंट अभियान के तहत भोपाल जीआरपी ने सांसी गैंग के सदस्य वेदप्रकाश (48) को हरियाणा से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। वेदप्रकाश के खिलाफ 15 स्थायी वारंट जारी थे, जिनमें से 13 भोपाल जीआरपी और 2 इटारसी जीआरपी थानों से संबंधित हैं।
भोपाल रेल पुलिस अधीक्षक श्रीमती मुगारखी डेका के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती बिटटू शर्मा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक जहीर खान की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। यह टीम हरियाणा के जिला जिन्द के धमतान साहिब गांव पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से सांसी गैंग के इस कुख्यात सदस्य को गिरफ्तार किया गया।
वेदप्रकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले 9 सालों से प्रयासरत थी। आखिरकार, 15 वारंट वाले इस आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। आरोपी को समयावधि में भोपाल न्यायालय में पेश किया गया।
**पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका**
गिरफ्तारी अभियान में निरीक्षक जहीर खान, उप निरीक्षक श्वेता सोमकुंवर, प्रधान आरक्षक संजय धाकड़, आरक्षक सचित जाट और यतेन्द्र गुर्जर की विशेष भूमिका रही।
यह गिरफ्तारी भोपाल जीआरपी की संगठित अपराधों के खिलाफ जारी मुहिम की एक और बड़ी जीत मानी जा रही है।
*